Himachal Pradesh Current Affairs January 2nd Week 2024 : करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। HP Current Affairs 2024 के साथ, HPPSC, Allied Services, HAS, All HP State Exams, HPPCS, Patwari, Clerk, JOA I, HP TET और अन्य परिक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार हिमाचल, भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रहे। उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है जो 12th, UG, PG पास कर चुके हैं और विभिन्न विभागों में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं।
नीचे आप Himachal Pradesh Current Affairs January 2nd Week 2024 Hindi, में प्राप्त कर सकते हैं। हिमाचल, आयोजित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs के प्रश्न अहम भूमिका निभाते हैं तथा सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना जरूर अध्ययन करना चाहिए।
इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको Himachal Pradesh Current Affairs January 2nd Week 2024 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम इस लेख के माध्यम से हिमाचल में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, स्पोर्ट्स, राजनीतिक, गवर्नमेंट जॉब तथा नई – नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।
Himachal Pradesh Current Affairs January 2nd Week 2024 | Weekly HP Current Affairs Questions Online Test in Hindi
1. हाल ही में किस राज्य के श्रम एवं रोजगार विभाग ने राजीव गांधी और रोजगार स्टार्टअप योजना 2023 को नोटिफाई कर दिया है?
A) पंजाब
B) उत्तराखंड
C) हिमाचल प्रदेश
D) इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर:- हिमाचल प्रदेश
2. हाल ही में कहां पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने हिमाचल प्रदेश का पहला कैल्शियम क्लोराइड प्लांट शुरू कर दिया है?
A) मंडी
B) शिमला
C) कुल्लू
D) किन्नौर
उत्तर:- शिमला
3. हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार कहां पर राष्ट्रिय कैंसर संस्थान खोलने जा रही है ?
A) शिमला
B) हमीरपुर
C) किन्नौर
D) ऊना
उत्तर:- हमीरपुर
4. ग्रांफू-काजा हाईवे-505 के समदो तक डबललेन बनाने का लक्ष्य किस वर्ष तक का निर्धारण किया है?
A) वर्ष 2025
B) वर्ष 2026
C) वर्ष 2027
D) वर्ष 2028
उत्तर :- वर्ष 2026
5. राज्य के स्वच्छ पर्यावरण को संरक्षित करने और हिमाचल प्रदेश को हरित ऊर्जा राज्य बनाने का लक्ष्य किस वर्ष तक का निर्धारण किया है?
A) 31 मार्च, 2026 तक
B) 31 मार्च, 2027 तक
C) 31 मार्च, 2028 तक
D) 31 मार्च, 2029 तक
उत्तर:- 31 मार्च, 2026 तक
6. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में कहां पर 36 वर्षों के बाद तीन दिवसीय शांत महायज्ञ का आयोजन किया गया?
A) शिमला के रोहड़ू में
B) मंडी के करसोग में
C) कुल्लू के ढालपुर में
D) बिलासपुर के घुमारवीं में
उत्तर:- शिमला के रोहडू विधानसभा क्षेत्र के गवास में
7. हाल ही में भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान रितु नेगी को किस अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
A) तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार
B) अर्जुन अवॉर्ड
C) पद्मश्री
D) इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर:- अर्जुन अवॉर्ड
8. हाल ही में प्रवीण सिंह लोहिया को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने अर्जुन अवार्ड के समान तेनजिंग नोर्गे राष्ट्रीय साहसिक पुरस्कार से सम्मानित किया है। इनका संबंध प्रदेश के किस जिले से है ?
A) हमीरपुर
B) काँगड़ा
C) ऊना
D) इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर:- कांगड़ा
9. हाल ही में प्रदेश सरकार ने मंत्री राजेश धर्माणी को कौन से मंत्रालय का जिम्मा सौंपा है?
A) जल शक्ति विभाग
B) लोक निर्माण विभाग
C) स्वास्थ्य विभाग
D) तकनीकी शिक्षा , वोकेशनल और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग
उत्तर:- तकनीकी शिक्षा , वोकेशनल और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग
10. हाल ही में प्रदेश सरकार ने मंत्री यादवेंद्र गोमा को कौन से मंत्रालय का जिम्मा सौंपा है?
A) जल शक्ति विभाग
B) आयुर्वेद और खेल विभाग
C) स्वास्थ्य विभाग
D) तकनीकी शिक्षा , वोकेशनल और इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग
उत्तर:- आयुर्वेद और खेल विभाग
11. वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री कौन है ?
A) रोहित ठाकुर
B) विक्रमादित्य सिंह
C) राजेश धर्माणी
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- राजेश धर्माणी
12. हाल ही में कौन सी राज्य सरकार 17 जनवरी से ” सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम” शुरू करने जा रही है ?
A) राजस्थान सरकार
B) पंजाब सरकार
C) हिमाचल प्रदेश सरकार
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- हिमाचल प्रदेश सरकार
13. कौन से कार्यक्रम के तहत हिमाचल के 240 शिक्षक केरल प्रशिक्षण के लिए जायेंगे?
A) हर घर पाठशाला
B) हर स्कूल शिक्षक
C) एक भारत श्रेष्ठ भारत
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- केंद्र सरकार की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना के तहत छात्र व शिक्षक एक्सचेंज कार्यक्रम के तहत केरल भेजा जाएगा।
14. भातियोज क्या है?
उत्तर :- माघी त्योहार का एक रूप है जिसमे बकरे काटने की रिवाज है जोकि (Sirmaur) गिरिपार और जौनसार क्षेत्र में मनाया जाता है। यह हाटी संस्कृति का मुख्य हिस्सा भी है।
15. हिमाचल के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में किस लैब के माध्यम से टेस्ट करवाए जाते हैं?
A) Dr Lal Path Lab
B) Dr Ready Lab
C) Krsnaa Lab
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- Krsnaa Lab
16. हिमाचल प्रदेश के कितने अस्पतालों में स्वास्थ्य सूचना प्रबन्धन प्रणाली शुरू होगी?
A) 40
B) 46
C) 50
D) 56
उत्तर:- 56
17. भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अनुसार 100 से कम शहरों वाली कैटेगरी में हिमाचल प्रदेश को कौन सा स्थान प्राप्त हुआ है?
A) 17 वें
B) 18वें
C) 19वें
D) चौथे
उत्तर:- 18 वें
18. हाल ही में दयानंद एंग्लो वैदिक विद्यालय (डीएवी) स्कूलों की राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता के 10 मीटर एयर राइफल अंडर-17 में डीएवी स्कूल रिकांगपिओ की 9वीं कक्षा की छात्रा अर्निका सिंह ने कौन सा स्थान हासिल किया है।
A) पहला स्थान
B) छठा स्थान
C) पांचवां स्थान
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- छठा स्थान
19. हाल ही में केंद्रीय सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में राजधानी शिमला को कौन सा अवार्ड मिला है?
A) स्टेट अवॉर्ड
B) बेस्ट सिटी अवॉर्ड
C) क्लीन सिटी अवॉर्ड
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर:- स्टेट अवॉर्ड
20. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 11 जनवरी 2024 को कितने करोड रुपए का लोन लेने की अधिक सूचना जारी की है?
A) 1000 करोड़
B) 2000 करोड़
C) 3000 करोड़
D) 4000 करोड़
उत्तर :- 1000 करोड़
21. हाल ही में किस राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना-2023 शुरु की है ?
A) पंजाब
B) उत्तराखंड
C) हिमाचल प्रदेश
D) इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर:- हिमाचल प्रदेश
22. मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना-2023 के अंतर्गत क्या वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी?
A) 1 लाख
B) 1.5 लाख
C) 2 लाख
D) 3 लाख
उत्तर:- 1.5 लाख
23. हिमाचल कैबिनेट ने किस विभाग के पुनर्गठन को मंजूरी दी?
A) शिक्षा विभाग
B) राजस्व विभाग
C) फिल्म निर्माण विभाग
D) उत्पाद शुल्क एवं कराधान विभाग
उत्तर:- उत्पाद शुल्क और कराधान
24. हाल ही में किस राज्य सरकार ने फिल्म नीति-2024 को स्वीकृति प्रदान की है ?
A) पंजाब
B) उत्तराखंड
C) हिमाचल प्रदेश
D) इनमे से कोई भी नहीं
उत्तर :- हिमाचल प्रदेश
25. हिमाचल प्रदेश प्राथमिक विद्यालयों में प्रथम कक्षा में प्रवेश लेने के लिए आयु में कितनी छूट दी गई है?
A) 3 महीने
B) 6 महीने
C) 9 महीने
D) 1 वर्ष
उत्तर:- 6 महीने
26. कुल्लू जिले में रोपवे के विकास, संचालन और रखरखाव के लिए किस परियोजना को मंजूरी मिली?
उत्तर:- नेचर पार्क मोहाल से बिजली महादेव मंदिर तक रोपवे का विकास
27. मातृत्व लाभ अधिनियम-1962 के अंतर्गत शिक्षा विभाग में कार्यरत महिला रसोइया/सहायिका हेतु कितने दिनों का मातृत्व अवकाश स्वीकृत किया गया?
A) 90 दिन
B) 120 दिन
C) 150 दिन
D) 180 दिन
उत्तर:- 180 दिन
28. हिमाचल प्रदेश फिल्म नीति-2024 का मुख्य मकसद क्या है?
A) पारंपरिक शिल्प को बढ़ावा देना
B) कृषि पद्धतियों को प्रोत्साहित करना
C) स्थानीय व्यवसायों का समर्थन करना
D) फिल्म निर्माण को बढ़ावा देना और सुविधाएं प्रदान करना
उत्तर:- फिल्म निर्माण को बढ़ावा देना और सुविधाएं प्रदान करना
29. हाल ही में किन्नौर की किस पंचायत के युवकों ने कृत्रिम ग्लेशियर बनाया है?
A) पावारी
B) छितकुल
C) हांगो
D) रकछम
उत्तर:- हांगों पंचायत
30. किस क्षेत्र से जुड़े युवाओं को रोजगार देने के लिए हिमाचल फसल विविधिकरण प्रोत्साहन परियोजना के तहत जापान से प्रशिक्षण देने का प्रस्ताव किया गया है?
A) उद्योग
B) शिक्षा
C) कृषि
D) उपरोक्त सभी
उत्तर : उपरोक्त सभी
31. हिमाचल प्रदेश सरकार ने किसके लिए सेब की उन्नत किस्मों के पौधे उपलब्ध करवाने का प्रोजेक्ट शुरू किया है?
A) उत्तराखंड और कश्मीर के बागवानों के लिए
B) पंजाब और हरियाणा के किसानों के लिए
C) बिहार और झारखंड के शेतकरीयों के लिए
D) उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के उत्पादकों के लिए
उत्तर: उत्तराखंड और कश्मीर के बागवानों के लिए
32. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में किस मार्ग पर पहला ग्रीन कॉरिडोर तैयार किया गया है?
A) शिमला-कुल्लू-मनाली
B) चंडीगढ़-किरतपुर-कुल्लू-मनाली-केलांग
C) परवाणू-नालागढ़-ऊना-हमीरपुर
D) मंडी-जोगिंदरनगर-पालमपुर-धर्मशाला
उत्तर: चंडीगढ़-किरतपुर-कुल्लू-मनाली-केलांग
33. दीनदयाल उपाध्याय पॉलीहाऊस योजना किस राज्य से संबंधित है?
A) पंजाब
B) हरियाणा
C) हिमाचल प्रदेश
D) मध्य प्रदेश
उत्तर : हिमाचल प्रदेश
34. हाल ही में कहां पर दुनिया के सबसे ऊंचे “फिडलहैड लुंगड़ू स्कल्पचर” का लोकार्पण विधायक सुधीर शर्मा ने किया ?
A) धर्मशाला
B) कुल्लू
C) मंडी
D) ऊना
उत्तर:- धर्मशाला
35. हाल ही में कहां पर ‘नमो कबड्डी प्रतियोगिता’ का आगाज हुआ है ?
A) महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर के खेल मैदान में
B) ढालपुर मैदान में
C) चौगान मैदान
D) पडल मैदान
उत्तर:- महाराजा लक्ष्मण सेन स्मारक महाविद्यालय सुंदरनगर के खेल मैदान में
हर रोज HP GK, HP Current Affairs, Latest HP Govt Jobs 2024 की Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel को Join करें |