WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel (19k+) Join Now

Himachal Pradesh Current Affairs January 4th Week 2024

Himachal Pradesh Current Affairs January 4th Week 2024 : करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। HP Current Affairs 2024 के साथ, HPPSC, Allied Services, HAS, All HP State Exams, HPPCS, Patwari, Clerk, JOA IT, HP TET और अन्य परिक्षाओं की तैयारी करने वाले उम्मीदवार हिमाचल, भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रहे। उन सभी उम्मीदवारों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी है जो 12th, UG, PG पास कर चुके हैं और विभिन्न विभागों में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं।

नीचे आप Himachal Pradesh Current Affairs January 4th Week 2024 Hindi, में प्राप्त कर सकते हैं। हिमाचल, आयोजित सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में Current Affairs के प्रश्न अहम भूमिका निभाते हैं तथा सभी अभ्यर्थियों को करेंट अफेयर्स का रोजाना जरूर अध्ययन करना चाहिए। 

इसलिए आज हम इस लेख के माध्यम से आपको Himachal Pradesh Current Affairs January 4th Week 2024 के दैनिक करेंट अफेयर्स के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर के संग्रह को लेकर आएं हैं। हम इस लेख के माध्यम से हिमाचल में होने वाली घटनाओं, भौगोलिक, आर्थिक, स्पोर्ट्स, राजनीतिक, गवर्नमेंट जॉब तथा नई – नई योजनाओं से सम्बंधित प्रश्नों तथा उसके उत्तर प्रस्तुत करते हैं।

Himachal Pradesh Current Affairs January 4th Week 2024 | Weekly HP Current Affairs Questions Online Test in Hindi

Himachal Pradesh Current Affairs January 4th Week 2024

Himachal Pradesh Current Affairs January 4th Week 2024

1 / 20

हाल ही में किसे कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) शिमला किन्नौर का नया चेयरमैन चुना है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel (19k+) Join Now

2 / 20

हाल ही के आगकी बजट में सरकार एकीकृत किसान योजना के तहत् प्रदेश के हर विकास खंड में कितने परिवारों का चयन कर पांगीकरण किया जायेगा ?

3 / 20

हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी के धर्मपुर में 71.39 करोड़ रुपए की लागत की कितनी परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए हैं?

4 / 20

हाल ही में 25 जनवरी 2024 को हिमाचल प्रदेश में कौन सा पुर्ण राज्यत्व दिवस मनाया गया है?

5 / 20

हिमाचल प्रदेश में किसे शास्त्रीय संगीत / कला के क्षेत्र में पद्म श्री मिला। ये किस क्षेत्र से संबंध रखते हैं?

6 / 20

हाल ही में किसे हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई है?

7 / 20

हाल ही में हिमाचल प्रदेश की पहली स्पेस लैब कहां स्थापित की गई है?

8 / 20

हाल ही में शिमला में हुई हिमाचल कृषि विकास समिति की कार्य समिति की बैठक में युवा किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए किस देश में भेजा जाएगा ?

9 / 20

हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस जगह " इंटर जोनल वूमेन वेटलिफ्टिंग चैंपियन लीग" का आयोजन करवाया जायेगा?

10 / 20

हाल ही ने Department of Promotion of industry & Internal Trade (DPIIT) के द्वारा आयोजित की गई स्टार्टअप रैंकिंग 2022 के कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश की कौन सा पुरुस्कार मिला है ?

11 / 20

 हिमाचल के किस डॉ को चंडीगढ़ में वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया?

12 / 20

हिमाचल प्रदेश के स्कूलों के लिए किस विषय का पाठ्यक्रम बनाने के लिए कमेटी गठित की गई?

13 / 20

हाल ही में हुए जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की महिला खिलाड़ी उपविजेता रही? फाइनल में किस टीम से हारकर हिमाचल की टीम उपविजेता बनीं?

14 / 20

हाल ही में हिमाचल प्रदेश का कौन सा शहर प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर बना ?

15 / 20

हाल ही में किस राज्य सरकार ने " माई स्कूल माई प्राइड" अभियान शुरू किया है?

16 / 20

हिमाचल प्रदेश के पहले राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का शिलान्यास हाल ही में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहां पर किया है ?

17 / 20

वार्षिक डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन-2023 के दौरान सोलन पुलिस थाना को कौन सा रैंक प्राप्त हुआ है?

18 / 20

हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में 2023-24 में गेहूं की बिजाई कितने हेक्टेयर में हुई है?

19 / 20

सोलन पुलिस थाना ने किस आधार पर देश भर में टॉप-10 रैंक हासिल की है?

20 / 20

2022-23 में हिमाचल प्रदेश में गेहूं की बिजाई पिछले वर्ष की तुलना में कितनी कम हुई है?

Your score is

The average score is 65%

0%

1. हाल ही में किसे कृषि उत्पाद विपणन समिति (एपीएमसी) शिमला किन्नौर का नया चेयरमैन चुना है ?
A) देवानंद वर्मा
B) अरुण वर्मा
C) वरुण शर्मा
D) दिवांशु देव

2. हाल ही के आगकी बजट में सरकार एकीकृत किसान योजना के तहत् प्रदेश के हर विकास खंड में कितने परिवारों का चयन कर पांगीकरण किया जायेगा ?
A) 200
B) 300
C) 400
D) 600

3. हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंडी के धर्मपुर में 71.39 करोड़ रुपए की लागत की कितनी परियोजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए हैं?
A) 10
B) 15
C) 13
D)  11

4. हाल ही में 25 जनवरी 2024 को हिमाचल प्रदेश में कौन सा पुर्ण राज्यत्व दिवस मनाया गया है?
A) 52वें
B) 53वें
C) 54वें
D) 55वें

5. हिमाचल प्रदेश में किसे शास्त्रीय संगीत / कला के क्षेत्र में पद्म श्री मिला। ये किस क्षेत्र से संबंध रखते हैं?
A) पंडित सोम दत्त बट्टू (कांगड़ा जिला)
B) ठाकुर सोम कृष्ण (मण्डी जिला)
C) राम कृष्ण कुमार (हमीरपुर)
D)  इनमें से कोई नहीं

6. हाल ही में किसे हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई है?
A) संजय कुमार
B) रमन राज
C) देव राज शर्मा
D) बोध राज नायक

7. हाल ही में हिमाचल प्रदेश की पहली स्पेस लैब कहां स्थापित की गई है?
A) मंडी
B) शिमला
C) बिलासपुर
D) हमीरपुर

8. हाल ही में शिमला में हुई हिमाचल कृषि विकास समिति की कार्य समिति की बैठक में युवा किसानों को प्रशिक्षण देने के लिए किस देश में भेजा जाएगा ?
A) जापान
B) चीन
C) श्री लंका
D) भूटान

9. हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किस जगह ” इंटर जोनल वूमेन वेटलिफ्टिंग चैंपियन लीग” का आयोजन करवाया जायेगा?
A) मंडी
B) कुल्लू
C) कांगड़ा
D) शिमला

10. हाल ही ने Department of Promotion of industry & Internal Trade (DPIIT) के द्वारा आयोजित की गई स्टार्टअप रैंकिंग 2022 के कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश की कौन सा पुरुस्कार मिला है ?
A) Best Achiever Award
B) Best Performer Award
C) एक्सीलेंस अवार्ड
D) इनमें से कोई नहीं

11. हिमाचल के किस डॉ को चंडीगढ़ में वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
A) डॉ संदीप कुमार
B) डॉ मनदीप सिंह
C) डॉ राजीव शुक्ला
D) डॉ शुभम तिवारी

12. हिमाचल प्रदेश के स्कूलों के लिए किस विषय का पाठ्यक्रम बनाने के लिए कमेटी गठित की गई?
A) आपदा प्रबंधन
B) पायवरण संरक्षण
C) ये दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

13. हाल ही में हुए जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की महिला खिलाड़ी उपविजेता रही? फाइनल में किस टीम से हारकर हिमाचल की टीम उपविजेता बनीं?
A) पंजाब
B) हरियाणा
C) गुजरात
D) उत्तराखंड

14. हाल ही में हिमाचल प्रदेश का कौन सा शहर प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर बना ?
A) सोलन
B) सुंदरनगर
C) बद्दी
D) बरोटीवाला

15. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ” माई स्कूल माई प्राइड” अभियान शुरू किया है?
A) हिमाचल प्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) हरियाणा
D) पंजाब

16. हिमाचल प्रदेश के पहले राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का शिलान्यास हाल ही में सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहां पर किया है ?
A) कराह में
B) कुफरी में
C) ननखडी में
D) आनी में

17. सोलन पुलिस थाना ने किस आधार पर देश भर में टॉप-10 रैंक हासिल की है?
A) स्वच्छता अभियान
B) अपराध दर और मामलों की जांच
C) विशेष दर्ज मुकदमे
D) इनमें से कोई नहीं

18. वार्षिक डीजीपी/आईजीपी सम्मेलन-2023 के दौरान सोलन पुलिस थाना को कौन सा रैंक प्राप्त हुआ है?
A) पहला
B) दूसरा
C) चौथा
D) इनमें से कोई नहीं

19. हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों में 2023-24 में गेहूं की बिजाई कितने हेक्टेयर में हुई है?
A) 1,20,000 हेक्टेयर
B) 2,24,000 हेक्टेयर
C) 24,000 हेक्टेयर
D) इनमें से कोई नहीं

20. 2022-23 में हिमाचल प्रदेश में गेहूं की बिजाई पिछले वर्ष की तुलना में कितनी कम हुई है?
A) 7,500 हेक्टेयर
B) 9,500 हेक्टेयर
C) 4,500 हेक्टेयर
D) इनमें से कोई नहीं

हर रोज HP GK, HP Current Affairs, Latest HP Govt Jobs 2024 की Updates पाने के लिए हमारे WhatsApp Group और Telegram Channel को Join करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top